विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 17 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
थाना अनन्तपुरा में स्थित सुभाष विहार और 250 ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना दादाबाड़ी में स्थित 1413 बसन्त बिहार, टंकी वाले बाबा रोड शिवपुरा, 775 शास्त्री नगर और दूध डेयरी के पास शिवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना बोरखेड़ा में स्थित फ्लेट नं. 607 फ्लोर नं.-6 सीसीएच मल्टी बजरंग नगर, ब्लॉक-5 फ्लेट नं.- 505 कंचनजंघा अपार्टमेंट, 10 वैशाली नगर बोरखेड़ा, ब्लॉक नं. ए-7 फ्लेट नं. 203 महालक्ष्मी एनक्लेव बारां रोड और सी-18 अक्षरधाम कॉलोनी बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना गुमानपुरा में स्थित 560 ए बक्शीश स्कूल के सामने छावनी, 112 शोपिंग सेन्टर, मेन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी, शिव चौक कोटड़ी, दरगाह के पीछे रेणी का चौक गुमानपुरा और 182 बल्लभबाड़ी गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना महावीर नगर में स्थित 6-ई-31 महावीर नगर-तृतीय, 8-डी-42 महावीर नगर-तृतीय, 2-पी-8 महावीर नगर-तृतीय, 3-जी-45 महावीर नगर-तृतीय, 4-जे-1 महावीर नगर-तृतीय, 2-डी-6 महावीर नगर विस्तार योजना और 532 केशवपुरा सेक्टर-7 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित जी-10 यूआईटी कॉलोनी बालिता रोड कुन्हाड़ी और एच-17 पार्वतीपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना रेलवे कॉलोनी में स्थित पुरोहित जी की टापरी मेडिकल की दुकान के पास, गली नं.-6 शिवाजी कॉलोनी, 813 एबी पुरानी रेलवे कॉलोनी, गली नं.-2 रेलवे कॉलोनी और ए-76 सोगरिया चन्द्रेशल रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना विज्ञान नगर में स्थित 2-घ-11 विज्ञान नगर, 2-घ-21 विज्ञान नगर, 3-क-59 विज्ञान नगर, 1-के-14 संजय नगर बी, 1-जी-29 संजय नगर बी, 1-झ-2 विज्ञान नगर, 3-बी-15 छत्रपुरा तालाब, 1-डी-27 आदर्श ब्लॉक, 4-झ-15 सहारा स्कूल के पास विज्ञान नगर, 3-एफ-12 विज्ञान नगर, 4-एफ-28 गली नं.-5 उडिया बस्ती संजय नगर, डी-14 छत्रपुरा कॉलोनी और सी-202 इन्द्रा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना उद्योग नगर में स्थित हनुमान मंदिर के पास सूर्य नगर और देवनारायण मंदिर के पास कन्सुआ के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।