कोटा 17 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की सोमवार अपराहन की रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 41 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3882 पहुंच गया है । इनमें सिमलिया, केशोरायपाटन, भवानीमंडी, बारां, बूंदी, बड़गांव के भी मामले शामिल है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के करीबन 22 क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है एवं दो लोगों की भी मौत दर्ज हुई है ।
दो कोविद -19 पॉज़िटिव की मौत
1. गुमानपुरा, कोटा निवासी 17 साल का किशोर 16.08.2020 को 5.35 बजे उच्च श्रेणी के बुखार और सांस की तकलीफ के साथ भर्ती हुआ । मानसिक मंदता का एक ज्ञात मामला था। प्रवेश में गैर-रिकॉर्ड करने योग्य बीपी, श्वसन विफलता और द्विपक्षीय निमोनिया हो रहा था। 16.08.2020 को शाम 6.45 बजे समाप्त हुआ। कोविद -19 नमूना भेजा गया जो मृत्यु के बाद पॉज़िटिव निकला।
2. (मृत लाया गया) किशोरपुरा, कोटा की 55 वर्षीय महिला को NMCH लाया गया और जाँच के बाद 16.08.2020 को 7.29 बजे मृत पाया गया। कोविद -19 नमूना भेजा गया था जो पॉज़िटिव निकला ।
सूची इस प्रकार है
41 more cases reported positive from medical college lab.
25m gayatri nagar, borkheda
71m Nanta
27m badgaon
25m jargoan bundi
54m Bara
66m sarnik colony Baran
20m Nayapura
44m station
18m trilok colony kherliphatak
32m Nayapura
31f govind nagar
28f civil lines
42f Anantpura
66m bhawani mandi
65f civil lines
36m Ashok Nagar
28f pg hostel mbs hospital
24m, 40m borkheda
25f mohalla Patan k Patan
52f new railway colony
24f Patanpol
18m loco colony Mughalsaray
18m, 14f, 28m mahaveer nagar 1st
48m vigyan nagar
36m Balaji town 2 khunadi
68m saktpura
34m, 26m, 55f, 30f kamla udhan khunadi
39f rk puram
57m ganesh talab Dadabadi
35m Dadabadi
40m kherliphatak
31m mahaveer nagar ext
49m Dadabadi vistar yojna
50m Dadabadi
26m Simyila
—————————
Reporting two Covid-19 positive deaths
1.
17 year Male from Gumanpura, Kota admitted on 16.08.2020 at 5.35 PM with history of high grade fever and shortness of breath. Was a known case of mental retardation. At admission was having non recordable BP, respiratory failure and bilateral pneumonia. Expired on 16.08.2020 at 6.45 PM. Covid-19 sample was sent that turned out positive after death.
2.
(Brought dead)
55 year female from Kishorepura, Kota, brought to NMCH and after examination found dead on 16.08.2020 at 7.29 PM. Covid-19 sample was sent that turned out positive.
————————
नोट:- विदित है कि आज सुबह कोटा जिले से 27 पॉजिटिव मिले थे, जिसमें रामगंजमडी से 10 एवं कोटा शहर के करीबन 12 क्षेत्रों से 17 कोरोना पॉज़िटिव में गुमानपुरा न्यू कॉलोनी से 62 वर्षीय वृद्धा, केशवपुरा से 55 वर्षीय महिला, गुमानपुरा से 17 वर्षीय किशोर, इंदिरा गांधी नगर डीसीएम से 21 वर्षीय युवक, लाडपुरा कर्बला से 30 वर्षीय युवक, कोटडी से 17 वर्षीय किशोर एवं 40 वर्षीय पुरुष, गुमानपुरा से 23 वर्षीय युवती एवं 25 वर्षीय युवक, जगदीश होटल के पास लाडपुरा से 19 वर्षीय किशोर, 40 वर्षीय पुरुष एवं 85 वर्षीय वृद्ध, कुन्हाड़ी बालिता रोड से 50 वर्षीय महिला, मौखापाड़ा से 56 वर्षीय महिला, आकाशवाणी कॉलोनी से 48 वर्षीय महिला, भोई मोहल्ला से 25 वर्षीय महिला एवं महावीर नगर थर्ड से 35 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
रामगंजमडी से 10 : कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 21 वर्षीय पुरुष, बाजार नंबर 3 से 36 वर्षीय महिला, सुकेत रोड से 42 वर्षीय महिला, कुदायला पारस माता चौराहा से 18 वर्षीय किशोर, पुरानी सेलिब्रेशंस के पास 30 वर्षीय युवक, कोर्ट से 14 वर्षीय किशोर, भिस्ती मोहल्ला बाजार नंबर 4 से 24 व 30 वर्षीय युवती, गरीब नवाज कॉलोनी से 38 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला था ।