ब्यावर 17 अगस्त। ब्यावर में कोराना थमने का नाम नहीं ले रहा है । शहर में कोराना बेक़ाबू होना प्रशासन व नगर के वाशिन्दों की परेशानी व चिंता का गहरा सबब बना हुआ है। रविवार देर रात को शहर में एक बार फिर कोराना ब्लास्ट हो गया । देर रात को एक साथ 11 पोजेटिव मामले पाये गए।

इन क्षेत्रो से मिले पोजेटिव मामले

एकेएच से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात को मिले सभी मामलो का नाता भी शहरी क्षेत्र से ही है। शहर के अलग अलग क्षेत्रो से 11 पोजेटिव केस में 8 पुरुष व तीन महिलाएं है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि इन 11 पोजेटिव मामलो में से सबसे ज्यादा तीन मामले संजय नगर गली 2 से व दो-दो मामले बलाड़ रोड़ व मोती नगर से है तो एक एक मामला फतहपुरिया दोयम,ढाबा गली,जय अम्बे कॉलोनी,मास्टर कॉलोनी के पास पार्श्वनाथ कॉलोनी से मिला है।

Leave a Reply