जयपुर 17 अगस्त । राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की तबीयत बिगड़ गई है. सीएम गहलोत को हल्के बुखार (Mild fever) की शिकायत बताई जा रही है. चिकित्सकों ने सीएम अशोक गहलोत का चेकअप करने के बाद उन्हें आराम (Rest) की सलाह दी है. उसके बाद सीएम गहलोत अपने निवास पर आराम कर रहे हैं. वहीं, डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. जोशी की भी हुए अस्वस्थ
दूसरी तरफ राज्य सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी की तबीयत भी नासाज बताई जा रही है. चिकित्सकों ने डॉ. जोशी को भी आराम करने की सलाह दी है.