जब विधायक कि पत्नी ने सफाई में कहा कि , ये झुटी साजिश है। तो पीड़िता ने कह डाली ये बात ।

दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब विधायक की पत्नी रीता नेगी ने एक शादीशुदा महिला और उसके पति समेत मां, भाई पर ब्लैकमेलिंग कर 5 करोड़ धनराशि मांगने का आरोप लगाया. रीता ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई हैं. इसके बाद जब आरोपी महिला को थाना लाया गया तब उसने अपने और विधायक महेगी नेगी के साथ संबंध का खुलासा किया।

उत्तराखंड के द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला का कहना है कि विधायक के साथ उसके संबंध भी है, जिससे उनकी एक बेटी हुई है. आरोप लगाने वाली ने दावा किया है कि चाहे तो उनकी बेटी का डीएनए (DNA) टेस्ट करवा लें, सच सबके सामने होगा.

Leave a Reply