ब्यावर,17 अगस्त । नगर के प्रमुख हवाला व्यवसायी के यहां सोमवार दोपहर को शहर थाना कोतवाल संजय शर्मा ने कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपये की संदिग्ध राशि बरामद की ।
सूत्रो के हवाले से जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर पहले CI ने मय दलबल हवाला व्यापारी के यंहा पहुंचे।
स्वयं शहर कोतवाल संजय शर्मा ने नगर में महावीर बाजार के तेलियान चौपड़ स्थित श्री टावर में पंहुचकर शहर के नामी हवाला व्यवसायी के यंहा धारा 102 के तहत कार्यवही करते हुए एक लाख की संदिग्ध रकम बरामद की ।
CI श्री शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है। श्री शर्मा के अनुसार तप्तीस जारी है।

प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply