लालसोट 17 अगस्त। क्षेत्र के डीडवाना में एनएच 11ए पर एक बाइक और स्विट कार में भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार पुरुष और बालिका को गंभीर चोट आयी जिन्हे स्थानीय लोगों ने लालसोट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। एनएच 11 बाईपास पर लालसोट के लिए हाईवे पर बनाया गया कट एक एक्सीडेंट पॉइंट बनता जा रहा है। वहां तीन दिशाओं से वाहनों के आने से ऐसी दुुर्घटनाऐं होने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे अथोरिटी के द्वारा इसका कुछ समाधान निकाला जाना चाहिए।

Leave a Reply