जयपुर, 17 अगस्त। सीकर जिले के खाटूश्याम जी की 90 साल की बिदामी देवी ने 9 दिन में कोरोना की महामारी से जंग लड़कर आजादी पाई। उन्होंने कोविड सेंटर में डॉक्टरों ने जो भी दवाईयां बताई वह पूरी सावधानी बरतते हुए ली व सुबह-शाम अच्छी खुराक पर ध्यान दिया तथा नियमित रूप से टहलना जारी रखा। हर घंटे में हाथ अच्छी तरह से धोएं। बिदामी देवी ने बताया कि जब मैं 15-16 साल की थी, जब पहली बार देश ने आजादी का जश्न मनाया था। उस समय सोचा नहीं था कि जीवन में कभी ?सा संकट आएगा, जब खुद को एक बार फिर आजादी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मेरा सैम्पल लिया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुझे अ noपने लिए कोई डर नहीं था, बस इस बात की चिंता थी कि मेरे परिवार के लोग स्वस्थ रहें। सांस लेने में तकलीफ होती थी, लेकन फिर भी मुहं पर मास्क हरदम लगाए रखा। मेरी 9 दिन बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है। 27 जुलाई को मैं स्वस्थ होकर घर पहुंच गई। घर पर आने के बाद 14 दिन तक खुद को परिजनों और रिश्तेदारों से दूर रखा ताकि किसी और तक ये बीमारी न पहुंचे। बिदामी देवी का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें तथा अपने हाथ बार-बार धोते रहें सावधानी ही उसका उपचार हैं।