जयपुर. राजस्थान में करीब एक महीने से ज्यादा चली सियासी घमासान के बीच सब कुछ सुलह हो जाने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पर गाज गिर सकती है. बता दें कि इस घमासान के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

अजय माकन बने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारीइस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अविनाश पांडे को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के पद से हटाया जा सकता है. पार्टी ने अविनाश पांडेय की जगह अजय माकन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है.

यह फैसला सचिन पायलट के उन मुद्दों को देखते हुए लिया गया है जो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान उठाए थे. इस दौरान उन्होंने पायलट की शिकायतें निपटाने का आश्वासन दिया था.

तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसमें अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी का नेतृत्व अहमद पटेल करेंगे. यह जानकारी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए.

Leave a Reply