कोटा. कोटा जिले के रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा में पूछे गए सवालों और प्रस्तावों का उत्तर समय पर नहीं मिलने पर विधानसभा सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें सवालों के जवाब 15 दिन में दिलवाने का अनुरोध किया है।
दिलावर ने बताया कि उनके द्वारा 15वीं विधानसभा के द्वितीय एवं चतुर्थ सत्र में उठाए गए प्रश्नों व प्रस्तावों का अभी तक जवाब नहीं मिला है
दिलावर ने बताया कि 15वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के 7 तारांकित प्रश्नों व 10 अतारांकित प्रश्नों तथा ध्यानाकर्षण प्रस्तावों सहित अन्य प्रस्तावों, चतुर्थ सत्र के 10 तारांकित प्रश्नों, 10 अतारांकित प्रश्नों व 14 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों का प्रतिउत्तर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जबकि विधानसभा का 5वां सत्र प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि विधायकों को बड़ी अपेक्षाओं के साथ जनता चुनकर भेजती है और विधायक विधानसभा में जनहित के ज्वलन्त मुद्दों को उठाकर सरकार से समाधान की अपेक्षा करते हैं, लेकिन सरकार विधायकों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी नहीं दे पा रही है। इससे विधायकों को निराशा हाथ लगती है।
दिलावर ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर उनसे विनम्रता से निवेदन किया है कि लम्बे समय तक विधायकों के प्रश्नों व प्रस्तावों पर सरकार व सरकार के अधिकारियों की ओर से जवाब नहीं देना विधानसभा जैसे पवित्र सदन का घोर अपमान है। सरकार तथा अधिकारियों सहित हम सबकी जिम्मेदारी है कि पवित्र सदन की पवित्रता, गरिमा व सम्मान को बनाए रखें।

Leave a Reply