पत्नी वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान
कोटा, 16 अगस्त। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पत्नी के वियोग में पति ने मानसिक तनाव में आकर फांसी का फंदा लगा लिया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
हैड कॉन्स्टेबल भगवान सहाय ने बताया कि नांता मेघवालों का मोहल्ला निवासी युवक संजय (35) पुत्र राधेश्याम मेघवाल ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी लगने पर परिजन उसे लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जानकारी लगने पर युवक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
हेड कॉन्स्टेबल भगवान सहाय ने बताया कि जांच में मृतक युवक के कमरे की तलाशी ली गई। यहा किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से युवक की मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक की 4 साल पहले शादी हुई थी जिसके एक बच्ची है। पति पत्नी में विवाद के चलते युवक की पत्नी उसे मायके चली गई थी और लौटकर नही आ रही थी। जिसके कारण युवक मानसिक तनाव में था। पत्नी वियोग में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोटा, 16 अगस्त। उद्योगनगर थाना क्षेत्र के शनिवार को एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
एएसआई बाबूलाल ने बताया कि प्रेम नगर तृतीय में निजी स्कूल के पास यादराम के मकान में किराए से रहने वाली महिला हेमलता (30) पत्नी राधेश्याम खटीक ने घर पर ही फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों व आस पड़ोस के लोगो को घटना की जानकारी लगने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। जिसपर थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुचे। यहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चारी में शिफ्ट करवाया गया। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिलने से मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Leave a Reply