कोटा,16 अगस्त। जिला कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना इलाके मेंं आज रविवार को दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गये युवक की आलनिया चटानेश्वर महादेव मंदिर पर पानी मे डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रो के अनुसार आज प्रातः कुछ दोस्त पिकनिक मनाने के लिए चट्टानेश्वर महादेव मंदिर गए हुए थे वहां पर मौज मस्ती के दौरान नहाते समय पानी से भरे कुंड में एक युवक डूब गया। साथियों ने उसे कुंड से निकालने का प्रयास किया,लेकिन वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर कुछ देर पश्चात कोटा नगर निगम से गोताखोरों का दल व अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर टीम ने युवक की तलाश प्रारंभ की और लगभग 20–25 मिनट तक अथक प्रयास कर युवक के शव को लगभग 27 फीट नीचे कुंड से बाहर निकाला। मृतक युवक गणेशपुरा डाढदेवी निवासी 19 वर्षीय जितेंद्र गुर्जर बताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सब मुर्दाघर में रखवा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply