कोटा में दो मौतें, कई इलाकों में 28 अगस्त तक कफ्र्यू लगाया

कोटा जिले में 15 अगस्त को 126 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को कोविड होने की बात का पता मौत के बाद चला। कोटा में अब तक करीब 3 हजार 737 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस ने कोटा में 15 अगस्त को दो जनों की और जान ले ली। इनमें एक 40 वर्षीय और एक 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मौत के बाद मिली। कोटा जिले में 15 अगस्त की रिपोर्ट में 126 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए।

संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 28 अगस्त 2020 तक कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। 

Leave a Reply