डर तो लगेगा ही आपको,
सुना है co-VID 19 war में कहीं जवान तो कहीं बुजुर्ग गुजर गए।

ये भी संभव है इस संकट के बाद इस जैसा दूसरा कोई संकट आए ।

Engineer का दिमाग तो यही कहता है:

या तो नेचुरल इम्यूनिटी बढ़ालो, या फिर शहीद होने को तेयार हो जाओ।

नेचुरल इम्यूनिटी मतलब :

याद दिलाए तो जैसा की अग्रो मेडिकल साइंस के एडवांस होने के बाद ( नए पेस्टीसाइड और हर्बिसाइड का प्रयोग के बाद) या कहे सुनहरी हरित क्रांति के बाद पेड़ पोधो को होने वाली बीमारियां 50 गुणा बढ़ गई है।

वैसे ही संभव है कि नित नई वैक्सीन लेने के बाद 50 गुणा नई बीमारियां इंसानों को भी होने लगे, फिर और वैक्सीन , फिर और बीमारियां।

पेड़ पोधों के लिए तो कहीं बुद्धिजीवी किसानों ने जैविक खेती का तरीका अपनाया है, और उन्हें नेचुरल तरीको से इम्युन बनाया है।

क्यों ना हम भी जैविक तरीके अपनाए , योग साधना , तप साधना बढ़ाए और नेचुरल इम्यूनिटी बढ़ाए।।

करना क्या होगा आए जाने राजीव जी दीक्षित से

या संक्षिप्त में समझाए तो

1.अच्छा आहार

2.अच्छी निद्रा

3. नित योगाभ्यास

4. हरी भजन

5. अच्छा साहित्य

Leave a Reply