कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराने के लिए टीमें गठित

कोटा 16 अगस्त। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे हुए कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं राजकीय दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने थाना वार समन्वय टीमों का गठन किया है।

जिला कलक्टर के आदेशानुसार संबंधित थाना क्षेत्र में लगे हुए कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए यह टीमें पॉजिटिव व्यक्ति की जांच करेंगी कि वह घर से बाहर नहीं निकले और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करे। आदेशानुसार धारा-144 सीआरपीसी के तहत जारी आदेशों अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने की दशा में ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188, 269, 270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोजन दर्ज किया जाएगा।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 16 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 29 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना अनन्तपुरा में स्थित राधाकिशन मंदिर के पास अनन्तपुरा, जिला औषधि भण्डार के सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, पठान मोहल्ला अनन्तपुरा और माताजी के मंदिर के पास क्रेशर बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित 38 सैनिक पेट्रोल पम्प के पीछे सैनिक कॉलोनी, 147 लाजपत नगर प्रथम, 107 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, राजनगर डिसेन्ट स्कूल के सामने और 154 आदित्य आवास बजरंग नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित 170 तिलक नगर कोटड़ी गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित 21 हिम्मत नगर पार्श्वनाथ विहार, चित्रकूट महादेव मंदिर के पास सुभाष नगर और 1-ई-22 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना विज्ञान नगर में स्थित डी-127 इन्द्रा कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना उद्योग नगर में स्थित सी-234 प्रेमनगर अफोर्टेबल योजना, चौथमाता मंदिर के पीछे डीसीएम, भांग के ठेके के पास डीसीएम, शिव मन्दिर के पास कन्सुआ और एल-92 कन्सुआ अफोर्टेबल योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Leave a Reply