कोटा 16 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की रविवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 15+1 बारां से (16) नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3811 पहुंच गया है । इससे पूर्व आज सुबह 58 कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।
एक और मौत: कोटा महावीर नगर के 78 वर्षीय वृद्ध की 16 अगस्त सुबह 6.50 पर मौत हो गई । इसके पूर्व आज सुबह महावीर नगर द्वितीय निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी । आज कोटा में अब तक 2 मरीजों की मौत होने से, कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के करीबन 13 क्षेत्रों, महावीर नगर से 78 वर्षीय वृद्ध एवं 25 वर्षीय युवक, प्रेम नगर से 32 वर्षीय पुरुष, स्वामी विवेकानंद नगर से 75 वर्षीय वृद्धा, लाडपुरा से 65 वर्षीय पुरुष एवं 48 वर्षीय महिला, शास्त्री मार्केट से 58 वर्षीय पुरुष एवं 57 वर्षीय महिला, रंग विहार से 55 वर्षीय पुरुष छावनी से 80 वर्षीय वृद्धा श्याम नगर से 26 वर्षीय युवक रामपुरा से 68 वर्षीय वृद्धा संजय नगर विज्ञान नगर से 67 वर्षीय महिला गांधी नगर कच्ची बस्ती से 16 वर्षीय किशोरी एवं विज्ञान नगर से 4 वर्षीय बालक, इसके अलावा बारां मीट मार्केट से 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
सूची इस प्रकार है
16 more reported positive from medical college lab.
4m vigyan Nagar
16f Gandhi Nagar Kachhi basti
67f Sanjay Nagar, vigyan Nagar
25m Mahaveer Nagar
68f Rampura
26m Shyam Nagar
55m Rang Vihar
80f Chhawani
58m, 57f Shastri market
65m Ladpura
65f meet market baran
75f swami Vivekanand Nagar
32m prem Nagar
48f Ladpura
78m Mahaveer Nagar
———————
One corona positive death:
78 year Male, from Mahaveer Nagar, Kota, known case of advanced cancer of prostate, admitted in MBS hospital with drowsiness, was having kidney failure and difficulty in breathing and was kept on ventilator. Expired on 16.08.2020 at 06.50AM. Covid-19 positive report received after death.