केशवराय पाटन 16 अगस्त । शहर में दो दिन में 14 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया l कई जगह जीरो मोबिलिटी घोषित कर प्रशासन कार्यवाही करने में लगा हुआ है । शहर में 15 अगस्त को 7 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें से एक कापरेन का वार्ड नंबर 14 सैलून चलाने वाला, तीन शुगर मिल चौराहा पर स्थित निजी अस्पताल के 29, 38, एवं 42 वर्षीय जिनमें एक डॉक्टर व 2 कर्मचारी शामिल हैं । वार्ड नंबर 12 से 54 वर्षीय पुरुष व 19 वर्ष का किशोर एवं एक किराना व्यापारी शामिल है । वार्ड नंबर 8 में 75 वर्षीय पुरुष कोरॉना पोजीटिव मिला था ।

16 अगस्त को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव पाए गए । इनमें एक पूर्व पार्षद, दो व्यापारी, एक फल फ्रूट वाला, एक फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला कोरोना पॉजिटिव निकले । उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने सभी जगह जीरो मोबिलिटी घोषित कर रास्ते सील कर दिए l शहर में धीरे-धीरे कोरोना का ग्राफ बनने से प्रशासन में अफरा तफरी मची हुई है ।

वही शहरवासी भी अब चिंता में पड़े हुए हैं । शहर में 3 दिनों में 21 केस आने के कारण उपखंड अधिकारी ने 12 अगस्त से 18 अगस्त तक मुख्य बाजार में आवागमन व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रखा है । मुख्य बाजार में 18 अगस्त तक लॉकडाउन कर रखा है जबकि 16 अगस्त रविवार से बाबा मक्के शाह दरगाह के आगे का बाजार खोलने की अनुमति दे दी । मात्रा रोड सहित मुख्य बस स्टैंड से आगे का बाजार खुलने से शहर वासियों व ग्रामीण वासियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि 4 दिन से किराने की दुकान बंद होने के कारण शहर वासियों का राशन पानी तक खत्म हो गया था । वही अभी भी सब्जी मंडी बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l

Leave a Reply