बूंदी 16 अगस्त । बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपना असर दिखा रहा है, जिले में आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। रविवार सुबह आयी कोरोना रोगियों की सूची में आज 26 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 जनों कि दूसरी-तीसरी रिर्पोट भी पाॅजिटिव आयी है। अब नए केस मिलाकर कोरोना मरीजो की संख्या 419 तक पहुंच गई है। वहीं आज सूबह बूंदी के नमाना निवासी 70 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसको मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। बतादें कि मृतक के पुत्र ने पानी कि टंकी पर चढकर कोरोना जांच कि मांग कि थी।
कोरोना संक्रमितो कि रविवार सुबह जारी सूची में भारतीय जीवन बीमा निगम के 6 कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की एक महिला कर्मचारी व उसके परिवार के 2 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए, वही 7 मामले केशोरायपाटन क्षेत्र के हैं व एक मामला हिंडोली इलाके का है। इनमें 18 मामले बूंदी शहर के बताए गए हैं।
कोटा मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 32 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 12 केशोरायपाटन, 45 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 3 केशोरायपाटन, 32 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 6 केशोरायपाटन, 36 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 20 केशोरायपाटन, 60 वर्षीय पुरुष जाखमुंड केशोरायपाटन, 45 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 9 केशोरायपाटन, 34 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 11 केशोरायपाटन, 60 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 24 बड़ी बागर के पास ब्रह्मपुरी बूंदी, 26 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 24 बड़ी बागर के पास ब्रह्मपुरी बूंदी, 60 वर्षीय पुरुष गंदे नाले के पास नैनवा रोड बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष गंदे नाले के पास नैनवा रोड बूंदी, 28 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष न्यू कॉलोनी बूंदी, 70 वर्षीय महिला शीतला गली बिचोलियों का चोक बूंदी, 45 वर्षीय महिला शीतला गली बिचोलियों का चोक बूंदी, 20 वर्षीय पुरुष शितला गली बिचोलियों का चोक बूंदी, 45 वर्षीय पुरुष शीतला गली बिचोलियों का चोक बूंदी, 19 वर्षीय महिला ग्राम सांवतगढ़ हिंडोली जिला बूंदी, 52 वर्षीय पुरुष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 27 वर्षीय पुरुष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 50 वर्षीय पुरूष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 51 वर्षीय पुरुष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 54 वर्षीय पुरुष एलआईसी ऑफ इंडिया बहादुर सिंह सर्किल बूंदी, 33 वर्षीय पुरुष राजीव गांधी कॉलोनी बूंदी, 27 वर्षीय पुरुष नाहर का चोहटा बूंदी शामिल है।