ब्यावर,16 अगस्त । ब्यावर में कोराना से रविवार को एक ओर मौत हो गई,कोराना ने नगर के युवा समाजसेवी को छीन लिया। 52 वर्षीय समाजसेवी सोलीवाल समाज के अग्रणी ने रविवार सवेरे ली अंतिम सांस, वे गत 5 दिनों से जयपुर के महात्मा गाँधी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। सबको लग रहा था कि युवाचेता हँसमुख स्वभाव के धनी समाज सेवी कोराना की जंग को जीत जाएंगे,लेकिन रविवार सवेरे इस कोराना ने नगर के प्रमुख सराफा कारोबारी को आखिर लील ही लिया । उनका अंतिम संस्कार जयपुर में ही होगा ।
उनके देहावसान की खबर से मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा व सराफा कारोबारियों व उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।
विदित रहे कि शनिवार को भी सांखला कॉलोनी के 35 वर्षीय युवक की भी कोराना से दुखद मौत हुई थी।

Leave a Reply