राजस्थान में करीब डेढ़ माह बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर अब सरकार स्थिर हो चुकी है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे, लेकिन अब सीएम ने पायलट का नाम लिए बगैर उनके काम की तारीफ की है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण के बाद सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभर में सबसे अधिक किसी विभाग में सफलता से काम हुआ है तो वह राजस्थान में मनरेगा है। 

बता दें कि पायलट ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान को सम्भाल रहे थे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा काम मनरेगा के तहत दिया गया। हालांकि, गहलोत ने सीधे तौर पर पायलट का नाम नहीं लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर निशाना भी साधा और कहा कि हमारी सरकार को गिराने की साजिश करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। हॉर्स ट्रेडिंग करने वाले धराशायी हो गए हैं और इस सब का श्रेय जनता को जाता है। साथ कहा कि लोग निश्चिंत रहें और सरकार मजबूत है। चौमुखी विकास होगा।

Leave a Reply