पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कुछअसुविधा में दिखाई दिए थे। अपने चौथे ओवर के दौरान उन्हें इनहेलर लेते देखा गया। उन्हें इनहेलर का इस्तेमाल करते हुए देखकर फैन्स को काफी हैरानी हुई। शायद इसकी वजह यह है कि कम लोग जानते हैं कि ब्रॉड को अस्थमा की परेशानी है। हालांकि, 2015 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अस्थमा से पीड़ित हैं।

मैच के पहले दिन उन्होंने शानदार स्पैल फेंका। 13 ओवर में 4 मेडन रखते हुए उन्होंने 31 रन देकर एक विकेट लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड पिछले 14 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक अपने अस्थमा के बारे में छिपा कर रखा। पांच साल पहले उन्होंने यह रहस्य टीम के सामने खोल दिया था।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल में लिखा था, ”एक रात हमसे यह पूछा गया था कि हम अपने बारे में कोई ऐसी सूचना बताएं जो कोई और न जानता हो। टीम के सारे खिलाड़ी उस समय सदमे में आ गए थे, जब मैंने उन्हें बताया कि मुझे अस्थमा है, क्योंकि मेरा जन्म समय से तीन माह पूर्व हो गया था। मैं लगभग मृत्यु के करीब था। मेरा एक फेफड़ा कभी विकसित नहीं हुआ। इसलिए मुझे इनहेलर का प्रयोग करना पड़ता है। इसमें मेरे खेल को कभी प्रभावित नहीं किया। मैंने अपना क्रिकेट एक फेफड़े के साथ ही खेला है।”

बता दें कि पहले दिन की तरह बारिश ने दूसरे दिन भी अधिकतर खेल को खराब किया। पाकिस्तान ने अपनी पारी 126-5 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 223-9 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

बारिश के कारण मैच के पहले दिन 45.4 और दूसरे दिन 40.2 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट लिए।

Leave a Reply