जयपुर, 15 अगस्त । राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शनिवार सवेरे तक 18 जिलों में 686 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 59 हजार 378 हो गया है। जबकि, 13 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 859 हो गया हैं। अब तक 44 हजार 57 मरीज संक्रमण के दौर में अपनी सेहत सुधार चुके हैं।

शनिवार को कोरोना से मरने वालों में जयपुर व बीकानेर के 3-3, बारां व भरतपुर के 2-2, अजमेर, डूंगरपुर व पाली का 1-1 मरीज शामिल हैं। सवेरे तक अलवर में 80, बीकानेर में 70, कोटा में 61, राजसमंद में 60, धौलपुर में 50, जोधपुर में 56, झालावाड़ में 51, अजमेर में 39, भीलवाड़ा व भरतपुर में 36-36, सीकर में 30, उदयपुर, सिरोही व नागौर में 20-20, जालोर में 17, टोंक में 16, जैसलमेर में 14, चूरू में 10 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8805, जयपुर में 7144, अलवर में 5761, कोटा में 3473, पाली में 3305, भरतपुर में 3162, बीकानेर में 3061, अजमेर में 2986 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि, नागौर में 1893, बाड़मेर में 1869, सीकर में 1853, उदयपुर में 1835, धौलपुर में 1762, जालोर में 1291, भीलवाड़ा में 1234, सिरोही में 1019 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा झालावाड़ में 939, राजसमंद में 887, डूंगरपुर में 790, चूरू में 755, झुंझुनूं में 753, चित्तौडग़ढ़ में 527, करौली में 458, टोंक में 443, श्रीगंगानगर में 434, दौसा में 400, बूंदी में 370, बांसवाड़ा में 364, बारां में 323, जैसलमेर में 277, हनुमानगढ़ में 276, प्रतापगढ़ में 246, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8888 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 462 है। इनमें सीमा सुरक्षा बल के 33 जवान भी शामिल हैं।

Leave a Reply