बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान भी सुशांत केस को लेकर खुलकर बोल रही है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि जिया की तरह सुशांत को भी मारा गया है। अब उन्होंने दावा किया है कि बेटी जिया के अंतिम संस्कार के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
इंडिया टुडे टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान राबिया खान ने महेश भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।राबिया से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी जिया डिप्रेशन से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी की थी। इसके जवाब में राबिया ने कहा कि ऐसा कोई नहीं कहता है सिवाय महेश भट्ट के।
राबिया ने कहा कि जिया के अंतिम संस्कार पर महेश भट्ट उनके पास आए और कहा कि जिया डिप्रेशन में थीं। इस पर राबिया ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। राबिया ने आगे बताया कि महेश भट्ट ने उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए कहा था, ‘तुम चुप हो जाओ, वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे।’
इससे पहले राबिया खान ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर न्याय की मांग की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए सुशांत और जिया की मौत को एक जैसा बताया था। उन्होंने लिखा, ”जिया खान की तरह सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा गया। सुशांत और जिया दोनों को पहले झूठा प्यार दिया गया और फिर जाल में फंसाकर उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया”।