कोटा 15 अगस्त । रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक खेत में सुबह करंट की चपेट में आने से 9 से एक सूअर की मौत हो गई। खेत में मक्के की बुवाई होने के चलते खेत मालिक ने चारों ओर नंगे विद्युत तार लगा रखे थे। जिसके खिलाफ रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रंगपुर रोड खेजड़ी की चौकी के पास रहने वाले भैंस मालिक हंसराज गुर्जर ने सुबह 6 बजे करीबन दूध निकालने के बाद भैंसों को खेत मे चारा चरने के लिए छोड़ा था। भैंस खेत मे चारा चरते हुए पास के देवीलाल के खेत में चली गई। जहां जानवरों को खेत में घुसने से रोकने के लिए खेत मालिक ने चारों और नंगे चाय तार बिछा रखे थे, जिनमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे भैंसों ने खेत में प्रवेश किया तो वह करंट की चपेट में आ गई । जिससे 9 भैंसे व एक सूअर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने इसकी सूचना रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को दी। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस वह मेडिकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया।
पीड़ित भैंस मालिक हंसराज गुर्जर ने बताया कि यह खेत पूनम कॉलोनी निवासी देव लाल गुर्जर का है। जिसने खेत को मुनाफे पर महावीर मीणा, गोपाल मीणा निवासी रंगपुर को दे रखी है। इन्होंने खेत मे मक्के की फसल उगा रही है और खेत के चारो ओर नंगे जेआई वायर लगा रखे है, जिंसमे विद्युत करंट प्रवाहित है।
भैंस मालिक का कहना है कि इस प्रकार की घटना से लोगों की जान पर भी खतरा है। इस मामले में जब खेत मालिक से शिकाय की तो उन्होंने कहा कि मेरे खेत है में जो चाहे करूं। इसके बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने क। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।