कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा संगीतमय नुक्कड नाटक का किया मंचन
कोटा 15 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति समारोह की श्रृंखला में सूचना केन्द्र के सभागार में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत शनिवार 15 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि महाल्मा गांधी जयंति समारोह के जिला समन्वयक पंकज मेहता ने महात्मागांधी की 150 वीं जयंति समारोह की श्रृंखला में कोटा स्कूल आफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा आयोजित संगीतमय नुक्कड नाटक की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों एवं हमारी भावी पीढी को महात्मा गांधी के देश सेवा प्रेम एवं जीवन चरित्र से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नुक्कड नाटक गांवों तक जाने चाहिए ताकि ग्रामीणजनों को भी देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों एवं महापुरूषों के त्याग एवं बलिदान की जानकारी मिल सके। उन्होंने अगस्त क्रांति सप्ताह का देश की स्वतंत्रता में दिये गये योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे मौके पर हमारे स्वाधीनता आन्दोलन में ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत हुए आयोजनों की सराहना करते हुए युवा पीढी को प्रेरणादायी बताया।

इस अवसर पर उन्होंने सूचना केन्द्र के सभागार में आयोजित कोविड जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा आम लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रदर्शनी में दी गई जानकारी से जागरूकता का संदेश तथा कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की जानकारी मिलती है।
उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कारण कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया तथा कलाकारों द्वारा मास्क पहनकर तथा निर्धारित दूरी बनाकर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया व दर्शकों द्वारा भी गाइड लाइन की पालना की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी जयंति समारोह समिति के सदस्य संदीप दिवाकर, मूलचंद मीणा, हर्षित दाधीच, कोटा स्कूल आफ ड्रामा के निदेशक विवेक शर्मा, गणेश सिंह राजपूत एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply