इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 20 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट स्थगित होता रहा है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 स्थगित होने के बाद आईपीएल को लेकर फैसला लिया गया। अब इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजीज ने तैयारियां शुरू कर दी है। यूएई रवाना होने से पहले कई फ्रैंचाइजी अपने होम ग्राउंड में कुछ दिन के लिए ट्रेनिंग कैंप लगा रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का ट्रेनिंग कैंप 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आरसीबी के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल बेंगलुरु पहुंच गए हैं। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से चहल के बेंगलुरु पहुंचने की जानकारी फैन्स को दी है। स्पिनर के रूप में विराट कोहली का भरोसा युजवेंद्र चहल ने जीता है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में चहल शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2019 में 14 मैचों में 7.82 की इकोनॉमी से 18 विकेट लिए थे। वहीं, चहल ने आईपीएल में अबतक 84 मैचों में 7.78 की इकोनॉमी से 100 विकेट झटके हैं। चहल ने हाल ही में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ रोका सेरेमनी की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी सगाई की जानकारी फैन्स को दी थी।

Leave a Reply