नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retirement) ने रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 अगस्‍त को 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर संन्‍यास की घोषणा कर दी है.धोनी ने संन्‍यास की घोषणा करने के साथ-साथ इंस्‍टाग्राम पर चार मिनट और सात सैकेंड का वीडियो भी फैन्‍स के साथ शेयर किया. मशहूर गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ के साथ धोनी ने टीम इंडिया में अपने सफर की यादें फैन्‍स के साथ शेयर की.
धोनी इकलौते ऐसे कप्‍तान हैं जिन्‍होने भारत को 50 ओवरों का विश्‍व कप, टी20 विश्‍व कप और चैंपियन्‍स ट्रॉफी अपनी कप्‍तानी में जिताई है. वो साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले ही टेस्‍ट क्रिकेट से संनयास ले चुके हैं.महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी बार विश्‍व कप 2019 के दौरान सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बल्‍लेबाजी करते देखा गया था. इसके बाद से ही वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.यूएई में होने वाले आईपीएल (IPL 2020) में वो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. वो बीते महीने ही 39 साल को हुए हैं. ऐसे में एक्‍सपर्ट पहले ही यह कयास लगा रहे थे कि धोनी का फिर से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर पाना अब बेहद मुश्किल है. धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्‍लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

Leave a Reply