कोटा 15 अगस्त । चिकित्सा विभाग की शनिवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 3 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3647 पहुंच गया है । इसके साथ ही तलवंडी निवासी 40 वर्षीय युवक की मौत भी हो गई ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के महावीर नगर विस्तार योजना से 27 वर्षीय युवती, प्रेम नगर से 24 वर्षीय युवक एवं बल्लभबाड़ी से 66 वर्षीय वृद्ध के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
एक की मौत:-उन्होंने बताया कि कोटा तलवंडी निवासी 40 वर्षीय युवक 14.08.2020 को 11.27PM को सुधा अस्पताल से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मृत लाया गया । मरीज का हृदय की समस्या और गुर्दे की विफलता के लिए रोगी का इलाज किया गया था । मरीज मृत्युपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया ।
03 more positive cases reported from medical college lab
24M from Prem Nagar
27F from Mahaveer Nagar extension
66M from Ballabh Bari
————————
One death reported:
40 year Male from Talwandi, Kota, brought dead at NMCH from Sudha hospital on 14.08.2020 at 11.27PM. Patient was treated for heart problem and kidney failure. Covid-19 positive report received after death of the patient.
———————-