ब्यावर,15 अगस्त,अजमेर शहर सहित जिले भर में आज अब तक आये 88 पॉजिटिव, ब्यावर में आये शनिवार रात्रि अब तकआये 10 पोजेटिव,
कोराना संक्रमण पोजेटिव का आंकड़ा 450 को पार गया है।
शनिवार देर रात्रि को आई लिस्ट में कुछ दिन पहले एकेएच के वरिष्ठ सर्जन की दूसरी रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
शनिवार शाम लगभग 5 बजे सांखला कॉलोनी ब्यावर निवासी , 35 वर्षीय, पुरुष की कोरोना से दुखद मृत्यु हो गई।
उक्त पुरुष अजमेर के कोराना पोजेटिव वार्ड के इस अस्पताल में 14 अगस्त को भर्ती हुए थे।

कोरोना पॉजिटिव के अलावा उन्हें अनियंत्रित डायबिटीज, कीटूएसिडोसिस सेप्टीसीमिया तथा किडनी की कमजोरी भी थी।
शनिवार देर रात्रि में अभी पाये गए मामले भी ब्यावर शहरी क्षेत्र से ही है।ये दोनों पोजेटिव शहरके अलग अलग क्षेत्र के वाशिंदे है।एक मामला सजंय नगर गली नम्बर 2से 49 वर्षिय महिला है तो दूसरा मामला जालिया रोड़, जय अंबे कॉलोनी के 54 वर्षीय पुरुष कोराना संक्रमित पाया गया है।

Leave a Reply