बीजिंग। दक्षिण चीन सागर ( South China Sea ) में लगातार अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश में जुटे चीन ने हांगकांग ( Hong Kong ) पर जबरन नियंत्रण करने के बाद अब ताइवान ( Taiwan ) पर कब्जा करने की बड़ी साजिश कर रहा है। ताइवान पर अपना दावा करने वाले चीन ने कब्जे की तैयारी तेज कर दी है।
दरअसल, चीन ने ताइवान स्ट्रेट ( Taiwan Strait ) के पास युद्धपोतों और फाइटर जेट ( Fighter Jet ) को तैनात किया है। चीन लगातार ताइवान स्ट्रेट के पास युद्धाभ्यास कर रहा है। दुनियाभर के सैन्य विशेषज्ञों ने चीन की इस हरकत को देखते हुए चेतावनी दी है कि बीजिंग ( Bijing ) ताइवान पर कब्जे की तैयारी कर रहा है।
अब ताइवान पर चीन के इस बढ़ते खतरे को देखते हुए अमरीका ताइवान की मदद के लिए आगे आया है। अमरीका ने साउथ चाइना सी में अपने एयरक्राफ्ट कैरियर USS रोनाल्ड रीगन ( Aircraft Carrier USS Ronald Reagan ) को भेजा है। इसके अलावा अमरीकी फाइटर जेट ने भी इस इलाके में उड़ान भरकर चीन को साफ संदेश दिया है कि किसी भी तरह के एक्शन पर कार्रवाई की जाएगी।