ब्यावर,15 अगस्त।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय व बी. एल .गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल के द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि जवंरीलाल शिशोदिया अध्यक्ष श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति,ब्यावर के द्वारा जन गण मन व वंदेमातरम् की मधुर स्वरलहरियों के बीच ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 की गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तगर्त नियमानुसार पालना करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। कार्यक्रम में शमिल होने वाले सभी आगन्तुकों ने मास्क का प्रयोग किया व कार्यक्रम स्थल पर सभी आगन्तुकों की थर्मल स्केनिंग तथा हैण्ड सेनेटाईजर का भी उपयोग किया । मुख्य अतिथि श्री शिशोदिया ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाये देते हुए शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।उन्होंने छात्राओं को राष्ट्र प्रधान चिन्तन के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्र के प्रति श्रेष्ठ आचरण व कर्तव्यव्यनिष्ठ भावनाओं की अभिवृद्धि हेतु कृत संकल्प होने के लिए आह्वान किया व साथ ही पर्युषण पर्व का महत्त्व बताते हुए आध्यात्मिक उन्नति करने हेतु भी उत्साहित किया।

देश के सुरक्षा पहरियो को किया नमन व वैश्विक महामारी में संस्था के कार्यो की प्रशंसा

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने इस अवसर पर देश के सुरक्षा प्रहरी जन को नमन एवं अभिनन्दन करते हुए शिक्षण समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि महामारी के इस भीषण काल में संस्था द्वारा प्रदत्त आर्थिक, सामाजिक सहयोग सराहनीय है । श्री लोढ़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वावलम्बी भारत के स्वप्न को चरितार्थ करने हेतु शिक्षण समिति के कार्यो को प्रशंसनीय एवं उत्साहवर्धक बताया। इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख , सम्पतराज छल्लाणी, रमेशचन्द मेड़तवाल गौतमचन्द गोखरू, गोठी स्कूल के प्राचार्य डाॅ. अनिल शर्मा, महाविद्यालय एवं विद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि पंवार ने किया ।

किया पोधोरोपण

राजस्थान राज्य आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के निर्देशानुसार एन. एस. एस.के तत्वावधान में अधिकारी दीप्ति माहेश्वरी एवं निधि पंवार के संरक्षण में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

Leave a Reply