जयपुर, 14 अगस्त । राजस्थान में कांग्रेस सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद पार्टी में उत्साह की लहर है। कांग्रेस ने भाजपा पर मौखिक हमले और तेज कर दिए हैं। सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस नेता भाजपा और केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर उन ताकतों के मुंह पर तमाचा जड़ा है, जो प्रजातंत्र को तोड़कर तानाशाही का रवैया अख्तियार किए हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्ववारा जीता गया विश्वासमत एक नई रोशनी का संचार करने वाला है। यह विश्वासम मत राजस्थान की आठ करोड़ जनता के विकास की असीम संभावनाओं की जीत है।

राजस्थान विधानसभा के बाहर शुक्रवार शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरेजवाला ने कहा कि लगातार देशभर में चीर हरण करने वाली भाजपा यह जान ले कि प्रजातंत्र और बहुमत कभी हारा नहीं और न ही राजस्थान कभी हारेगा। गोरे अंग्रेजों से लड़कर हमने विजय पायी। हम इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि प्रजातंत्र, बहुमत और देश के संविधान पर हमला करने वाले मोदी सरकार में बैठे काले अंग्रेजों से भी लड़कर प्रजातंत्र की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाने के लिए जो लड़ाई 34 दिन पहले शुरू हुई थी, उसमें अब सफलता मिली है। अब राजस्थान की जनता के सभी रुके हुए काम पूरे किए जाएंगे। भविष्य में भी भाजपा यदि चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करेगी, तब भी इसी एकजुटता के साथ उसका विरोध करेंगे।

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि विधायकों को डराने धमकाने की कोशिश की गई, लेकिन सभी विधायकों ने सत्य का साथ दिया। लोकतंत्र को बचाने में सहयोग दिया। उप नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने सदन में स्वीकार किया था कि विश्वास मत के खिलाफ जाने के लिए हमारे पास संख्या ही नहीं थी। संदेश स्पष्ट है कि भाजपा का चुनी हुई सरकारों को गिराने का दमनचक्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply