कोटा 14 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 16 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3618 पहुंच गया है । इसके अलावा बारां का एक व बूंदी जिले के तालेड़ा का एक मामला मिला है ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के संजय नगर, शास्त्री नगर, जेकेलोन कैंपस, अहमदपुर, विज्ञान नगर, शांतपुरा, सकतपुरा, केशवपुरा तीन बत्ती, श्रीनाथपुरम, टिपटॉ, बजरंग नगर ,आदित्य आवास बजरंग नगर एवं महावीर नगर से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
नोट: आज कोटा की पहली रिपोर्ट में सुबह 43, सुबह की दूसरी रिपोर्ट में 5 एवं दोपहर की रिपोर्ट में 16 संक्रमित मिले हैं ।
सूची इस प्रकार है ।

16 more cases reported positive from medical College lab.

29m Mahaveer Nagar

44m Aditya awas, Bajrang Nagar

40f Bajrang Nagar

55m Shrinath Puram

28f Fakhri Manson Tipta

30m teen batti

21m Keshav pura

35m baran (sample taken at NMCH)

61f Shat pura

67m Shant pura

45m vigyan Nagar

20f Ahmadpur

30f Talera, Bundi (sample taken at JK Lon hospital)

36m JK Lon campus

27f Shastri Nagar

35f Sanjay Nagar

Leave a Reply