जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. गुरुवार को कांग्रेस के भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन खत्म किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे ने इसकी घोषणा की है.

राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच एक समय वह था जब कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने ही विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित मंत्री रमेश मीणा और मंत्री विश्वेंद्र सिंह को उनके पदों से तुरंत प्रभाव से हटाया गया था.

राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने गुरुवार को दोनों का निलंबन वापस लेते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता को बहाल कर दिया है. अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.