WhatsApp Image 2020-08-12 at 7.45.05 PM (1)लालसोट कोविड-19 के चलते जनता और सरकार जहां डॉक्टरों को भगवान मान रही वही लालसोट के एक निजी आनंद हॉस्पिटल संचालक का मरीजों के परिजनों के साथ में अभद्र व्यवहार का एक मामला सामने आया है। जिसमें बिहारीपुरा के रहने वाले एक निवासी ने अपने मरीज को आनंद हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था हॉस्पिटल द्वारा उनसे ₹15000 ले लिए गए। और मरीज की हालत में बिल्कुल भी सुधार नहीं आया और डॉक्टर ने उसे यहां से ले जाने के लिए बोल दिया। इसके चलते बिहारीपुरा के निवासी गरीब किसान ने संचालक साहब से उन्हें कुछ पैसा वापस दिये जाने की मांग की लेकिन संचालक द्वारा उनके साथ में अभद्र व्यवहार किया गया और साथ ही गरीब किसान को धक्का देखकर हॉस्पिटल से बाहर जाने के लिए कहा अब गरीब आदमी इस मंदी और कोरोना के दौर में ठगे जाने से बहुत परेशान है। यह एक बहुत निंदनीय घटना है

Leave a Reply