कोटा,13 अगस्त। महावीरनगर थाना पुलिस ने फर्जी बिल बुक बनाकर नल–बिजली के बिलों के 20 लाख रुपए का गबन करने के आरोपी को बुधवार को जेल से प्राडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी इससे पहले 12 लाख रुपए का गबन करने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा था।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि फिनोपेटेट कंपनी कोटा के मैनेजर अनिल दाधिच ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि विनोबाभावे नगर निवासी श्रीकृष्णगोपाल उर्फ रवि शुक्ला (26) ने उसके साथी तालिब कादरी के साथ मिलकर राजस्थान सरकार की ओर से रजिस्टर्ड ई-मित्रों के विद्युत व पेयजल के बिलों को जमा कराने के लिए फर्जी बिल बुक बनाकर करीब 20 लाख रुपए का गबन कर लिया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गत वर्ष धोखाधड़ी के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी श्रीकृष्णगोपाल उर्फ रवि शुक्ला को जेल से प्राडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से रिमांड में रकम की बरामदगी के अलावा अन्य मामलों के बारे में पूछताछ करेगी। इसके अलावा दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
—————————————

युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

कोटा,13 अगस्त। पुलिस ने एक युवती से बलात्कार करने के मामले में गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 7 अगस्त को कोटा निवासी एक युवती ने पुलिस में दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि 7 अगस्त को रात करीब आठ बजे वह मार्केट गई थी। जहां वह एक चौराहे पर परिचित से बात कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक व उसका दोस्त आए। दोनों ने उसे पूछा कि किससे बात कर रही है। दोनों ने उसे परिजनों को बताने व उसे बदनाम करने की धमकी दी। तभी हरिओम नगर लुहार बस्ती निवासी पवन साल्वी उर्फ पीयूष (20) नामक युवक आया और उसे बहला-फुसलाकर महावीर नगर विस्तार योजना के सेक्टर एक स्थित पार्क में ले गया। जहां पवन से उससे बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडि़ता के न्यायालय में 164 के बयान करवाए गए। पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply