विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 13 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 26 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना कैथूनीपोल में स्थित बोहरा मोहल्ला टिप्टा, पार्क के सामने श्रीपुरा, शिकारखाना हवेली के सामने रेतवाली, राधाविलास पाटनपोल, कमल सर्विस सेन्टर के पास श्रीपुरा, सूरजपोल डिस्पेंसरी के पीछे, नई टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा, बरनापाडा रेतवाली, मछली मार्केट श्रीपुरा, शिव बाल निकेतन स्कूल के सामने सराय का स्थान, रतन गैराज के पास श्रीपुरा और टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कोतवाली में स्थित डी-6 गुलाबबाड़ी रामपुरा और रामसिंह चाय वाले की गली बजाजखाना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना दादाबाड़ी में स्थित 344 शास्त्री नगर दादाबाड़ी, 422 शास्त्री नगर दादाबाड़ी, 3/33 गणेश तालाब, हनुमान बस्ती महाकालेश्वर मंदिर के पास दादाबाड़ी, 3/150 गणेश तालाब, 3/190 गणेश तालाब, 5-ए-25 महावीर नगर विस्तार योजना, 3-एफ-18 दादाबाड़ी विस्तार योजना और 277 दादाबाड़ी विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित राजनगर बोरखेड़ा, 102 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, 107 देवाशीष सिटी बोरखेड़ा, शमशान रोड बोरखेड़ा मण्डीपाड़ा, ब-8 सुखधाम कॉलोनी बजरंग नगर, जी-2-बी वसुन्धरा विहार बजरंग नगर, 154 आदित्य आवास बजरंग नगर, गली नं.-10 मकान नं.-2 सरस्वती कॉलोनी बजरंग नगर और सब्जी मण्डी बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना महावीर नगर में स्थित 2-एन-59 महावीर नगर विस्तार योजना, 1-बी-16 महावीर नगर-तृतीय, 3-एन-8 महावीर नगर विस्तार योजना, 2-ख-18 टीचर्स कॉलोनी, 805 महावीर नगर-द्वितीय, 5-ए-11 महावीर नगर-तृतीय और 70 महावीर नगर-द्वितीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना जवाहर नगर में स्थित 150 बी इन्द्रा विहार, सी-262 तलवण्डी, सी-292 तलवण्डी, दानबाड़ी के पास पुराना जवाहर नगर, 2-के-26 पुराना जवाहर नगर, 3-ए-14 तलवण्डी और 443-बी इन्द्रा विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना आर.के.पुरम में स्थित 924 बी श्रीनाथपुरम, 925 बी श्रीनाथपुरम, 75 आरए आरके पुरम, शुभ अटलान्टिस मल्टी बिल्डिंग विवेकानन्द नगर, 458 गणेश नगर, 2/66 स्वामी विवेकानन्द नगर और 217 वीएचएल विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित बाल भारती स्कूल के सामने सकतपुरा, बॉम्बे योजना कुन्हाड़ी, भैरू जी के मंदिर के पास नान्ता और पार्श्वनाथ पुरम को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

Leave a Reply