कोटा 13 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 46 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3549 पहुंच गया है । इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा से 4 मामले सामने आए हैं । कोटा शहर में आज तीन लोगों की मौत भी हुई जिसमें सुबह एक और शाम की रिपोर्ट में दो लोगों की मौत हुई
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के महावीर नगर थर्ड, स्वामी विवेकानंद नगर, अन्नतपुरा, प्रेम नगर फर्स्ट, इंदिरा गांधी नगर, डीसीएम, गोविंद नगर, प्रेम नगर सेकंड, रंगबाड़ी, कर्बला, लाडपुरा, रामपुरा, महात्मा गांधी स्कूल के सामने, वल्लभबाड़ी, गुलाब बाड़ी, प्रताप चौक, डड़वाड़ा, विज्ञान नगर, संजय गांधी नगर, बालाकुंड, श्रीनाथपुरम, जीआरपी थाना, कैथूनीपोल थाने के पीछे, आनंद विहार, बोरखेड़ा, छावनी, श्रीनाथपुरम एवं प्रेम जैन इस्पात उद्योग से कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
दो और मौतों की सूचना:
1. 85 साल के पुरुष लाडपुरा, कोटा के निवासी, 12.08.2020 को भर्ती हुए। द्विपक्षीय निमोनिया और श्वसन विफलता थी। वेंटिलेटर पर रखा गया था। 13.08.2020 को 9.00 बजे मृत्यु हुई।
2. 80 साल की महिला, भीमगंज मंडी, कोटा की रहने वाली है। निम्न श्रेणी के बुखार, लूज मोशन और सांस की विफलता के साथ 04.08.2020 को शाम 6.20 बजे भर्ती किया गया। हाई बीपी, एनीमिया का ज्ञात मामला था। 13.08.2020 को 12.30 बजे मृत्यु हुई।
46 more corona positive cases reported from medical College lab.
32m prem jain ispath udyog
55m, 30m secA shreenathpuram
33m chawani
24m amrit vihar, bhorkhedra
27f khaitunipol thana ke pichhe
25m GRP thana
22m shreenath puram
25m balakund
27m Sanjay Ghandhi nagar
9f, 5m ,40f, 50f, 38f vigyan nagar
30f dadwara
55m pratap chaowk
42m gulabbadi
39m, 12m ,42f rampura
50f , 52m ballabhbari
40m mahatma gandhi school k samne
45m, 25m rampura
22f ,17m ladpura
75f Karbala
17f rangbari
15f , 30f ,80m prem nagar 2nd
75f govind nagar
25m Prem Nagar 1st
25m, 22m Indra Gandhi Nagar DCM
30m prem nagar 1st
33m Anantpura
20m sawami vivekanand nagar
30m, 60m, 55m ,26m mahaveer nagar 3rd
42m University quater
70m keshopura sec 7
———————-
Four cases reported positive from Chittorgarh
22m, 69m, 60m ,10f Rawatbhata ,Chittorgarh
———————
Two more deaths reported:
1. 85 years Male resident of Ladpura, Kota, admitted on 12.08.2020. Was having bilateral pneumonia and respiratory failure. Was kept on ventilator. Expired on 13.08.2020 at 9.00AM
2. 80 year female, resident of Bhimganj mandi, Kota. Admitted on 04.08.2020 at 6.20 PM with low grade fever, loose motions and respiratory failure. Was a known case of high BP, anaemia. Expired on 13.08.2020 at 12.30AM.