कोटा 13 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3503 पहुंच गया है । इसके अलावा बारां से 8 मामले सामने आए हैं ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के मानसरोवर कॉलोनी रायपुरा से 58 वर्षीय पुरुष, अंबेडकर नगर से 39 वर्षीय महिला, इंदिरा गांधी नगर से 29 वर्षीय पुरुष, व 40 वर्षीय महिला, कंसुआ से 23 वर्षीय महिला, संजय गांधी नगर से 63 वर्षीय वृद्धा, महावीर नगर प्रथम से 10 वर्षीय बालिका व 10 वर्षीय बालक एवं पंचवटी कॉलोनी से 9 वर्षीय बालक एवं 30 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।

Note:- इससे पूर्व आज सुबह कोटा में 74 कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।

10 more positive cases reported from medical College lab.

30f, 9m Panchawati colony

10f, 10m mahaveer nagar 1st

63f Sanjay Ghandhi nagar

23f kansuwa

29m, 40f Indra Gandhi Nagar

39f Ambedkar Nagar

58m mansarohar colony raipura

———————
08 positive cases reported from Baran
———————-

Leave a Reply