ब्यावर,13 अगस्त। राजस्थान के सबसे बड़े उपखण्ड ब्यावर में कोराना लगातार बेकाबू होते जा रहा है।नगर में गुरुवार अल सवेरे एक बार फिर कोराना का विस्फ़ोट हुआ है,जिससे शहरवासियों की चिंता की लकीरें बढ़ गई है।
शहर में लगातार आ रहे पोजेटिव मामलो ने शहर की 6दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में कोराना संक्रमण ने तेजी से पांव पसार लिये है। जो शहरवासियों के साथ साथ प्रशासन की चिंता व परेशानी का सबब बना हुआ है
एकेएच से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार अलसवेरे आये 16मामलो में से 15 मामले शहर से व एक मामला ग्रामीण क्षेत्र से है। इसमें 8 महिलाएं व 8 पुरुष है।
वरिष्ठ चिकित्सक के अनुसार 16 पोजेटिव नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आये है।सबसे ज्यादा 5 मामले मेवाड़ी गेट जैन दिवाकर लाइब्रेरी, दो पुष्कर गंज गली नम्बर दो से व एक एक मामले विनोद नगर,चांग चितार रोड़, जामा मस्जिद के समीप, श्याम नगर मसूदा रोड़, कृष्णा नगर,सजंय नगर,लोकाशाह नगर,मोहन नगर व एक मामला ग्रामीण क्षेत्र से बाबरा पुलिस स्टेशन से आया है।