केशोरायपाटन 13 अगस्त । शहर में एक साथ सात कोरोना वायरस मरीज आने से शहर के प्रशासन में हड़कंप मच गया । 15 अगस्त तक शहर में लोकडाउन व 18 अगस्त तक मुख्य बाजार में लॉकडाउन लगाया है । शहर में आज सवेरे की रिपोर्ट में 7 कोरोना पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया । कई व्यापारी बाजार खोलने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के पास गए मगर वहां जाते ही 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी ने 15 अगस्त तक शहर में लॉकडाउन व 18 अगस्त तक मुख्य बाजार में 100 मीटर की परिधि में जीरो मोबिलिटी घोषित किया हुआ है । इधर शहर में आज शंकर कॉलोनी में 60 वर्षीय किराना व्यापारी वार्ड नंबर 15 मे 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन राहत की सांस नहीं ले पा रहा है । दो दिन पहले वार्ड नंबर 15 में ठेकेदार की पत्नी कोरोना वायरस मिली थी, उसी परिवार से आज फिर कोरोना वायरस मामले आए हैं । इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया l वही शंकर कॉलोनी में भी जीरो मोबिलिटी घोषित कर रास्ते सील किए है l शहर में अब धीरे-धीरे कोरोना का ग्राफ बढ़ने से शहर वासियों में भारी घबराहट उत्पन्न हो गई l