जयपुर : जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना विश्वास प्रस्ताव के रखने की है वही विपक्षी दल भाजपा ने इसकी काट के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है।
राजस्थान का विधानसभा सत्र 14 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है. राजस्थान विधानसभा में बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने यह घोषणा की.राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, हम अपने सहयोगी दलों के साथ कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में कटारिया ने कहा, हम अपनी रणनीति पर विचार कर रहे हैं. सचिन पायलट की घरवापसी से गहलोत सरकार Rd पर आया संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है लेकिन कटारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.
वैसे, विधानसभा सत्र के पहले शाम 5 बजे अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित होगी, इसमें सचिन पायलट और उनके ख़ेमे के विधायकों को भी विधायक दल की बैठक में बुलाया गया है. बैठक में सचिन पॉयलट और अशोक गहलोत की होगी मुलाकात होगी. केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी.
कोरोना महामारी के बीच कल से आयोजित होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए वसुंधरा राजे और अन्य शीर्ष बीजेपी नेताओं ने आज बैठक की. जुलाई माह में अशोक गहलोत सरकार पर मंडराए संकट के बादल के चलते बीजेपी अपने लिए लाभ की स्थिति देख रही थी लेकिन राहुल गांधी की बागी तेवर अपनाए सचिन पायलट के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने संकट को टाल दिया है.