Old man.jpg 2

नई दिल्ली: प्यार उम्र के बंधन में कभी नहीं बंध सकता है. ऐसा कहते है न ‘ऐज इस जस्ट ए नंबर’. आज की पीढ़ी मोहब्बत करने से पहले उम्र नहीं देखती. मायने ये रखता है कि आप उस इंसान से कितना कनेक्ट हुए हैं और उस इंसान के साथ आपको कैसा महसूस होता है. अक्सर लोग अपने उम्र से ज़्यादा वाले पार्टनर को डेट करना चाहते हैं. लेकिन जब आप बड़े उम्र के किसी आदमी को डेट करती हैं तो इन बातों की उम्मीद ज़रूर रखें-

1-  सामान्य और स्वस्थ बातचीत: अगर आप अपने से ज़्यादा उम्र के आदमी को डेट कर रही हैं तो यह उम्मीद रखें कि वो बातचीत तरीके से करेगा. वो इंसान एक समय पर अपनी बात कह भी सकता है और सुन भी सकता है. वो इंसान चीज़ों को बेहतर तरीके से याद रख सकता है.

2- लेस स्पेसिंग (लाइफ में कम स्पेस): ज़्यादा उम्र के आदमी रिश्ते को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. हो सकता है वो अपनी पार्टनर के एक्टिविटी पर गौर करें और उन्हें समझाएं।

3- बेहतर सेक्स लाइफ: बड़े उम्र के आदमी बेड पर अपनी पार्टनर को बेहतर तरीके से सैटिस्फाई करते हैं. आपको चाहिए कि आप उनसे सेक्स के दौरान क्या अच्छा लगता है क्या बुरा इन पॉइंट्स पर आराम से बात करें.

4- अनुभव: पहले के रिलेशनशिप से उन्हें अनुभव होता है. उनके पास रिश्ते को संभालने का एक्सपीरियंस होता है. ज़्यदा उम्र के आदमी आपके भी पास्ट रिलेशन को समझते हैं.

5- कमिटमेंट: ऐसे रिश्तों में कमिंटमेंट बहुत अहम रोल निभाती है. ज़्यादा उम्र के आदमी अपने वादों पर खड़े उतरते है.

6- ओवर प्रोटेक्टिव: ऐसे लोग अपने पार्टनर और अपने रिश्ते को लेकर ज़्यादा सहज रहते हैं. ओवर प्रोटेक्टिव बेहेवियर इस रिश्ते में होता है.

Leave a Reply