rape_5231012_835x547-mमनोहरथाना 11 अगस्त। मनोहरथाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी में गई 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने दो युवकों पर सामुहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता ने जानकारी देते हुए बतायाकि रविवार को भतीजे के यहां जन्मदिन की पार्टी थी। जहां रात्रि लगभग 10.00 बजे नाबालिग किशोरी को बाथरूम आया और घर के पीछे हैण्ड़पम्प के यहां चली गई तभी वहां कानवा का पुरा निवासी राजमल पुत्र फूलसिंह भील एवं श्यामा पुत्र गोकुल वहां आये और जबरन मारपीट कर समीप के मक्का के खेत में ले जाने का प्रयास किया। जहां से किसी तरह से इन दरिन्दों की चंगुल से छूटकर नाबालिग किशोरी भागने में सफल हुई। इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग किशोरी जानसे मारने की धमकी भी दी गई। इसकी जानकारी घर पर जाकर किशोरी ने अपने परिजनों को दी जिस पर नाबालिग किशोरी के माता पिता ने सोमवार को मनोहरथाना थाने में आकर मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply