जोधपुर। निकटवर्ती झंवर के एक गांव की बच्ची के साथ उसके मामा ने बाड़मेर के बागावास गांव ननिहाल में अपहरण के बाद दुष्कर्म किया। इस बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। इस बच्ची के शव को जोधपुर के झंवर गांव स्थित उसके श्मशाम घाट में दफना दिया गया। पता लगने पर बुधवार को बच्ची के शव को उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में कब्र से बाहर निकलवा कर मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान गांव भर के लोग वहां पर एकत्र हो गए। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया। बाड़मेर की मंडली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकाल कर एसडीएम की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। इधर बाड़मेर के मंडली थाने में दर्ज अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी बच्ची के मामा रमेश की पुलिस आज भी तलाश में लगी रही।
गौरतलब है कि झंवर के निकटवर्ती एक गांव की रहने वाली सात साल की बच्ची अपने ननिहाल मंडली के बागावास गांव गई थी। 8 अगस्त को इस बच्ची का गांव में मां के चचेरे भाई मामा रमेश और अन्य अपहरण के बाद दुष्कर्म किया। इस बारे में मंडली थाने में मंगलवार को केस दर्ज करवाया गया। आरोप है कि बच्ची को बाद में उसके ननिहाल के बाहर फेंक गए थे। वक्त घटना ही उसकी मौत पाई गई थी। उसके हत्या किए जाने का इसमें संदेह जताया गया है।
फिलहाल बुधवार को शव के मेडिकल बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसका खुलासा हो पाएगा। इधर मुल्जिम की तलाश में बाड़मेर पुलिस की तरफ से टीमों का गठन किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप