इंदौर, 12 अगस्त। राष्ट्रसंत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज और डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज के सानिध्य में 15 अगस्त से 22 अगस्त तक एरोड्राम रोड स्थित महावीर बाग में पर्युषण महापर्व पर विशेष प्रवचनमाला का आयोजन होगा जिसमें संतप्रवर प्रतिदिन प्रातः 8:40 से 10:00 बजे तक कल्पसूत्र आगम शास्त्र पर अपने विशेष प्रवचन देंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अरिहंत चैनल, फेसबुक में ललितप्रभ के पेज पर और यूट्यूब में ललितप्रभ चैनल पर किया जाएगा जिसका लाभ श्रद्धालु घर बैठे ले सकेंगे।

खरतरगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र मेहता, संयोजक प्रकाश मालू और प्रमोद सेठी ने बताया कि प्रतिदिन सत्संग-प्रवचन के साथ, दोपहर 3 से 4 बजे तक सामूहिक सामायिक आराधना, शाम 7 से 8 बजे तक सायंकालीन प्रतिक्रमण आराधना होगी जिसका प्रसारण भी फेसबुक पर किया जाएगा।
खरतरगच्छ जैन श्री संघ के ट्रस्ट मंडल ने सभी श्रद्धालु भाई बहनों से पर्युषण महापर्व आराधना का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply