कोटा 12 अगस्त । एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहरीला खाना । सूत्रों से जानकारी के अनुसार दाल-बाटी खाने से बिगड़ी तबीयत, एक युवक की हुई मौत जबकि चार की हालत गंभीर, परिवार के चार सदस्यों का एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी, विज्ञाननगर थाना इलाके के संजयनगर का है मामला, नहीं हो सका अभी कारणों का खुलासा ।