कोटा, 12 अगस्त। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर लूटपाट की योजना बनाने के मामले में दो इनामी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से असला बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 12 अगस्त को रात्रि में थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल थर्मल गेट नंबर 4 पर गश्त करते हुए रात पौने बारह बजे पहुंचा तो मुखबिर से सूचना मिली कि 5– युवक अभेड़ा फायरिंग रेंज वाच टावर के खंडहर में बैठकर हैंगिंग ब्रिज पर बने टोल प्लाजा को लूटने की तैयारी कर रहे हैं,जिनके पास हथियार भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और खंडहर की दीवार की आड़ में योजना बनाते चार बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया।
उन्होंने बताया कि बदमाश नाथू उर्फ शिकारी पुत्र नंदलाल माली निवासी बावड़ीखेड़ा की झोपड़ियां थाना अनंतपुरा की तलाशी में एक एयरगन,एक रिवाल्वर मय तीन कारतूस मिले। दूसरे बदमाश बंटी धाकड़ उर्फ कुलदीप पुत्र रामस्वरूप धाकड़ निवासी बापू कॉलोनी थाना कुन्हाड़ी की तलाशी में एक दुनाली 12 बोर की बंदूक तथा कारतूसों का पट्टा कमर में लपेटा हुआ जिसमें 12 जिंदा व 13 खाली कारतूस मिले। तीसरे बदमाश बहादुर मीणा पुत्र शयोजी लाल मीणा निवासी अटवालनगर थाना बोरखेड़ा की तलाशी में एक देसी कट्टा बड़ा बैरल का मिला। चौथे बदमाश दौलत सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी गणेशनगर थाना आरकेपुरम की तलाशी में एक देसी कट्टा छोटी नाल का मिला। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास मिला असला बरामद किया गया है।
–फरार हुआ बदमाश भूपेंद्र शर्मा–
थाना प्रभारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस की घेराबंदी के दौरान एक बदमाश भूपेंद्र शर्मा उर्फ जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र महावीर शर्मा निवासी बालितारोड थाना कुन्हाड़ी मौके से फरार होने में सफल हो गया।उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
–कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम–
डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़, थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा, हैड कांस्टेबल जितेंद्र, जगबीर सिंह, कॉन्स्टेबल संजय, महेंद्र सिंह,छत्रसाल सिंह,किशन गोपाल, दामोदर,जगदीश,कर्मवीर सिंह, साइबर सेल टीम के कांस्टेबल इंदर सिंह, डीएसटी टीम के एसआई रामवीर सिंह, डीएसपी कार्यालय वृत द्वितीय के हैड कांस्टेबल कुंवर सिंह की टीम ने इस प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।
— बरामद किया गया असला —
थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि लूटपाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए बदमाशों से एक 12 बोर बंदूक मय 25 कारतूस, एक एयरगन, एक रिवाल्वर मय तीन कारतूस व दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं।
–शातिर बदमाश हैं चारों आरोपी–
थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारशुदा चारों आरोपी शातिर बदमाश है। बदमाश बंटी धाकड़ उर्फ कुलदीप थाना कुन्हाड़ी का हिस्ट्रीशीटर है,जो थाने के 4 प्रकरणों में वांछित है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। उसके विरुद्ध कोटा शहर के विभिन्न थानों में 18 प्रकरण दर्ज हैं। बदमाश बहादुर मीणा पर दो हजार का इनाम घोषित किया हुआ है जो कुन्हाड़ी थाने के 4 प्रकरणों में फरार चल रहा था उसके विरुद्ध में 9 प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बदमाश नाथू उर्फ शिकारी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूट, डकैती की योजना बनाने आदि के 13 प्रकरण दर्ज हैं।बदमाश दौलत सिंह के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, लूट,डकैती सहित गंभीर प्रवृत्ति के 23 प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a Reply