झालावाड़ 11 अगस्त। एक अवैध देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस एवं महेन्द्र टीयूवी चौपहिया वाहन सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ डॉ. किरण कंग सिद्धु ने बतायाकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन एंव श्योजीलाल मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त खानपुर के निकटतम सुपरविजन में श्री अजीतसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सारोला कलां मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे मुलजिम – 1. कजोड़ केवट पुत्र गोरधन जाति केवट उम्र 35 साल निवासी छापीहैडा हाल तारज पुलिस थाना सारोलाकला 02. धनराज उर्फ धनजी पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी तारज पुलिस थाना सारोला कला को एक अवैध हथियार देशी कट्टा लोहे का मय एक जिन्दा कारतुस 9 डड बोर मय एक वाहन ज्न्ट रजि0 नम्बर त्श्र 17 न्। 6533 सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।