विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोटा 12 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 25 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
थाना दादाबाड़ी में स्थित सरकारी कॉम्पलेक्स के सामने यादव बस्ती बालाकुण्ड, करतार किराना स्टोर के पास बालाकुण्ड, बबलू किराना स्टोर के पास बालाकुण्ड और छत्रपति शिवाजी स्कूल के पीछे शिवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना कुन्हाड़ी में स्थित पार्श्वनाथ सिटी नान्ता नहर के पास, 83 विकास नगर कुन्हाड़ी, 50ए पंचवटी नगर कुन्हाड़ी, शमशान वाली गली कुन्हाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी, हथाई का चौक सकतपुरा और 29 लक्ष्मण विहार प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित 1497 सुभाष नगर द्वितीय, 27 अक्षरा स्कूल के पास सुभाष नगर प्रथम और मनमोहन दूध डेयरी की गली पानी की टंकी अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित फ्लोर मील के पास तुल्लापुरा, शमशान रोड भदाना की टापरी, सरस्वती कॉलोनी गली नं.-4 रेल्वे कॉलोनी, प्लान नं.-2 गणेश विहार सोगरिया, अशोक बाल विद्यालय के सामने और 549 डी न्यू रेलवे कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना नयापुरा में स्थित के आर 41 सिविल लाइन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित भण्डारी स्टेशनरी के पीछे टीचर्स कॉलोनी, यादव मोहल्ला गुमानपुरा, आधुनिक टेलर बल्लभबाड़ी, घोसी मोहल्ला गुमानपुरा, गुरुद्वारे के पास भोई मोहल्ला कोटड़ी, डिम्पल चाय वाले के सामने कोटड़ी, वीर हनुमान मंदिर की गली रामचन्द्रपुरा छावनी, चौथ माता मंदिर के पास कोटड़ी गोरधनपुरा और नूरी चौक कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित 11 सूर्य नगर ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा और 43 प्रताप नगर द्वितीय बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित 569ए तलवण्डी, सी 24 पुराना जवाहर नगर और 1-डी-2 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना उद्योग नगर में स्थित इन्द्रा गांधी नगर डीसीएम, राठोर किराना स्टोर के पास पावर हाउस, कन्सुआ मेन रोड, गुरुद्वारे के पीछे कन्सुआ, प्रेम नगर प्रथम, 145 मानसरोवर कॉलोनी रायपुरा, गली नम्बर-5 गोविन्द नगर, प्रेम नगर द्वितीय, डीपीएस स्कूल के पास प्रेम नगर तृतीय, एक्सीलेंट कोचिंग के सामने कहारों का मोहल्ला, अमर पब्लिक स्कूल की गली प्रेम नगर तृतीय और अमृतधाम कॉलोनी पेट्रोल पंप के सामने रायपुरा और राधाकृष्ण मंदिर के पास कन्सुआ के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
कोटा 12 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की अवधि को आगे बढ़ाया है।
यहां 20 अगस्त तक कर्फ्यू बढ़ाया
-थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.नं.75 सुभाष विहार अनन्तपुरा और मं.नं. 879 विनोबा भावे नगर अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित छत्रपित स्कूल के पीछे शिवपुरा दादाबाड़ी और 2-न-8 दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित सी-88 उज्ज्वल विहार बोरखेड़ा और क्वार्टर नं. के-226 ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित 1-च-7 शमा कॉलोनी छावनी, कृष्णा दूध डेयरी के सामने छावनी, तलाई पाड़ा छावनी और दुर्गानगर कच्ची बस्ती रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित सी-17 चंचल विहार कुन्हाड़ी और कंकरेश्वर महादेव मंदिर के पास कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित 1-फ-1 नूरी मस्जिद के पीछे संजय नगर बी विज्ञान नगर, 3-ई-19 छत्रपुरा तालाब विज्ञान नगर और मं.नं. 2-बी-28 संजय नगर बी, के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित 1-ई-5 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कोतवाली में स्थित शीतला माता मंदिर के पास कर्बला लाडपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित मकान नं.77 अभिषेक एनक्लेव पूनम कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना आर.के.पुरम में स्थित 188 वीएचई विवेकानन्द नगर और 1538-उ आरके पुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित एफ-60 आरपीएस कॉलोनी किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना महावीर नगर में स्थित 1-ई-45 महावीर नगर विस्तार योजना, 7-एफ-9 महावीर नगर-तृतीय, 4-एल-11 महावीर नगर-तृतीय और 7-सी-15 महावीर नगर-तृतीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।